¡Sorpréndeme!

Corona Crisis के बीच Kathua में Worker ने की तोड़फोड़, SSP ने Bhojpuri में समझाया | वनइंडिया हिंदी

2020-05-08 3,360 Dailymotion

Due to the lock down in the middle of the Corona crisis, workers across the country are facing many problems. In this situation, the anger of the workers is also erupting. This time fierce workers vandalized in Kathua, Jammu and Kashmir on Friday. It is being told that all the workers were from Chenab Textile Mill. The police had to lathicharge to remove the laborers and later when the SP explained to the laborers in Bhojpuri, they agreed.

कोरोना संकट के बीच लगे लॉक डाउन की वजह से देश भर के मजदूरों को कई तरह कि समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में मजदूरों का गुस्सा भी फूट रहा है. इस बार जम्मू-कश्मीर के कठुआ में शुक्रवार को उग्र मजदूरों ने जमकर तोड़फोड़ की. बताया जा रहा है कि सारे मजदूर चिनाब टेक्सटाइल मिल के थे. पुलिस को मजदूरों को हटाने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा और बाद में एसपी ने जब भोजपुरी में मजदूरों को समझाया तब वे माने.

#CoronaCrisis #KathuaSSP #oneindiahindi